नोकिया कंपनी एक बार फिर से मार्केट में अपना दबदबा कायम करने के लिए एक नए स्मार्टफोन नोकिया G310 5G को लॉन्च करने वाली है। नोकिया के इस फोन का संभावित वजन 195.1 ग्राम तथा डायमेंशन 75.1×165.1×8.6mm हो सकता है।
नोकिया के नए 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 6.56 इंच का कलर आईपीएस स्क्रीन, 20W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 480+ का चिपसेट मॉडल देखने को मिल सकता है।
तो आइए इस लेख में नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia G310 5G के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Nokia G310 5G Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail
नोकिया G310 5G स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का हो सकता है तथा रियर साइड में 50MP AF वाइड एंगल कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।
नोकिया का यह स्मार्टफोन 20W Fast Charging सपोर्ट के साथ आ सकता है, जिसमें 5000mAh की Li-Po की बैटरी दी जा सकती है।
अपकमिंग स्मार्टफोन नोकिया G310 5G को ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Nokia G310 5G Smartphone Display, Processor & Extra Features Detail
नोकिया G310 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का कलर आईपीएस स्क्रीन दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 269 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी के साथ 720×1612 का पिक्सल रेजोल्यूशन तथा कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल सकता है।
फोन में Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर मॉडल दिया जा सकता है तथा यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड v13 ओएस पर बेस्ड हो सकता है।
नोकिया G310 5G स्मार्टफोन में 4GB तक रैम के साथ 120GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है तथा कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर फोन में aptX Adaptive का सपोर्ट मिल सकता है।
Nokia G310 5G Smartphone Price Detail
नोकिया G310 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 12,500 से 17,500 रुपए के बीच में हो सकती है, हालांकि नोकिया कंपनी द्वारा ऑफिशियल तौर पर प्राइस की पुष्टि नहीं की गई है।